live
S M L

पांड्या के विवादित बयान पर कोहली ने तोड़ी चुप्पी

टीम के सामने हार्दिक पांड्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है

Updated On: Jan 11, 2019 09:29 AM IST

FP Staff

0
पांड्या के विवादित बयान पर कोहली ने तोड़ी चुप्पी

टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम की नजर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज पर टिकी हुई है, लेकिन उससे पहले टीम के सामने हार्दिक पांड्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कॉफी विद करण में महिलाओं के विरुद्ध विवादित बयान देकर आलोचनाओं का सामना करने पांड्या को लेकर कप्तान कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. कोहली ने पांड्या और केएल राहुल विवाद पर कहा कि वह भी फैसले का इंतजार कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि उन खिलाड़ियों पर फैसला आने के बाद ही संयोजन के बारे में सोचना होगा.

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये उनकी निजी राय थी और हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं. कप्तान ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम इस राय पर साथ नहीं खड़ी है. भारतीय क्रिकेट टीम की नजर में बदलाव करना सही नहीं है. कोहली ने कहा कि फिलहाल हमारा पूरा ध्यान विश्व कप है.हम समझते हैं कि एक टीम के रूप में हमें कहां जाना है. गौरतलब है कि पांड्या ने एक टॉक शो में महिलाओं पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद सीओए प्रमुख विनोद राय शो के उनके साथ मौजूद केएल राहुल  और उन पर दो मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi