साल 2016 विराट कोहली के लिए किसी सपने की तरह रहा. विराट ने इस साल न केवल मैदान में धूम मचाई बल्कि मैदान के बाहर भी वह सुर्खियों में रहे. विराट कोहली अपने बल्ले के कारण तो खबरों में रहते ही हैं, लेकिन इस साल वह अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का के कारण भी सुर्खियों में रहे. वह भी एक बार नहीं, कई बार
जब अनुष्का पर भद्दे मैसेज करने वालों पर भड़के विराट
न जाने क्यों कुछ क्रिकेट फैंस को ये लगता है कि अगर विराट कोहली मैदान पर फेल होते हैं तो इसका कारण अनुष्का हैं. उन्हें लगता है जब जब अनुष्का भारत का मैच देखने स्टेडियम जाती हैं तो इंडिया हार जाती है.
आपको याद होगा जब 2014 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर थी. उस दौरे पर विराट कोहली पूरी टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फेल रहे. उस समय अनुष्का भी विराट और भारतीय टीम सपोर्ट करने इंग्लैंड में थी. विराट कोहली फेल क्या हुए, कुछ क्रिकेट फैंस ने इसका कारण अनुष्का को बता डाला. किसी ने कहा कि अनुष्का को मैदान पर नहीं जाने देना चाहिए. किसी ने विराट को अनुष्का से दूर रहने की नसीहत दे डाली. लेकिन उस समय विराट और अनुष्का दोनों चुप रहे.
विराट कोहली जब अपनी लय में लौटे तो उन्होंने उन फैंस को लताड़ लगाई जो अनुष्का के बारे में भला बुरा कह रहे थे. उन्होंने अनुष्का का बचाव करते हुए कहा कि अनुष्का ने हमेशा मेरा साथ दिया है.
Shame on people for trolling @AnushkaSharma non-stop. Have some compassion. She has always only given me positivity pic.twitter.com/OBIMA2EZKu
— Virat Kohli (@imVkohli) March 28, 2016
इसके साथ ही उन्होंने कहा लोगों को अनुष्का की इज्जत करनी चाहिए. उन्हें किसी के बारे में बोलने से पहले अपनी मां और बहन के बारे में सोचना चाहिए. अगर कोई उनके लिए लगातार गलत बोले तो आपको कैसा लगेगा ?
साल के बीच में आई ब्रेकअप की खबरें
2016 के बीच में खबर आई कि विराट और अनुष्का का ब्रेकअप हो गया है. यहां तक कि दोनों आपस में बात भी नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह बताई गई कि विराट अनुष्का से जल्द से जल्द शादी करना चाहते है लेकिन अनुष्का इसके लिए तैयार नहीं है. इसके साथ ही अनुष्का ने फिल्म बॉम्बे वेलवेट में पैसे लगाए थे. फिल्म सुपर फ्लॉप रही और लगाया हुआ पैसा डूब गया. कहा गया कि विराट इस बात से भी काफी नाराज हुए. हालांकि इसके बाद ये बात सिर्फ एक अफवाह साबित हुई.
युवी की शादी में छाया विराट- अनुष्का का डांस
क्रिकेटर युवराज की शादी में ये कपल फिर सुर्खियों में आया. इन दोनों के डांस के वीडियो का जिक्र हर किसी जुबान पर था. इस वीडियो में विराट और अनुष्का एक साथ पंजाबी गाने पर डांस करते नजर आए.
साल के अंत में आई सगाई की खबर
साल खत्म होते होते इन दोनों की सगाई की बात भी सामने आई. कहा गया कि 1 जनवरी 2017 को दोनों उत्तराखंड में सगाई कर लेंगे. इसके साथ ही इस सगाई में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी शिरकत करेंगे. लेकिन अंत में ये खबर भी महज एक अफवाह साबित हुई. विराट कोहली ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी. विराट ने कहा कि जब हम सगाई करेंगे तो सबको बताएंगे. हम अभी सगाई नहीं कर रहे हैं.
" we aren't getting engaged & if we were going to,we wouldn't hide it. Simple... (1/2)
— Virat Kohli (@imVkohli) December 30, 2016
(2/2)Since news channels cant resist selling false rumours & keeping you confused, we are just ending the confusion :)
— Virat Kohli (@imVkohli) December 30, 2016
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.