live
S M L

ब्रिटिश मीडिया चिढ़ा, विराट पर जड़ा आरोप

राजकोट टेस्ट की घटना, आईसीसी ने किया जांच से इनकार.

Updated On: Nov 23, 2016 09:00 AM IST

FP Staff

0
ब्रिटिश मीडिया चिढ़ा, विराट पर जड़ा आरोप

लंदन. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पर ब्रिटेन के एक समाचार-पत्र ने गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेंपरिंग) का आरोप लगाया है. अखबार का आरोप है कि विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग की. 'द डेली मेल' ने मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में अपुष्ट सबूतों के आधार पर आरोप लगाया है कि कोहली ने किसी मीठे पदार्थ से पैदा हुए थूक लगाकर गेंद को चमकाने की कोशिश की.

इस बीच, आईसीसी ने मामले की जांच करने से इनकार किया है. आईसीसी की तरफ से कहा गया है कि कोहली का वीडियो नौ दिन पुराना है. ऐसे में किसी एक्शन की जरूरत नहीं है.

समाचार-पत्र ने सबूत के तौर पर तस्वीरों की एक श्रृंखला प्रकाशित की है, जिसमें दावा किया गया है कि इस दौरान कोहली कोई मीठी चीज खा रहे थे. डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारतीय कप्तान कोहली द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के दौरान किसी मीठी चीज खाने के दौरान उससे निकले थूक से गेंद को चमकाने का वीडियो फुटेज सामने आया है.‘

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘टेलीविजन के कैमरों में कोहली अपने दाहिने हाथ की उंगली मुंह में डालते पकड़े गए हैं. कोहली को मुंह में अपनी उंगली को रगड़ते देखा जा सकता है, जबकि इसी दौरान वह कोई मीठी चीज खा रहे थे. इसके बाद वह गेंद का एक हिस्सा चमकाते देखे गए.‘

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi