live
S M L

विजय हजारे ट्रॉफी: सेमीफाइनल के लिए मुंबई हुई अधिक मजबूत, रोहित के बाद शॉ और रहाणे का भी मिला साथ

विजय हजारे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Updated On: Oct 15, 2018 03:55 PM IST

FP Staff

0
विजय हजारे ट्रॉफी: सेमीफाइनल के लिए मुंबई हुई अधिक मजबूत, रोहित के बाद शॉ और रहाणे का भी मिला साथ

दो बार की विजय हजारे ट्रॉफी की विजेता टीम मुंबई इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा की मौजूदगी ने टीम को मजबूती दे रखी है और अब इस मजबूत टीम को फाइनल तक पहुंचाने के लिए पृथ्‍वी शॉ और अजिंक्‍य रहाणे का साथ मिलने वाला है. वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों खिलाड़ी राज्य टीम से जुड़ेंगे. सेमीफाइनल में मुंबई के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी खेलेंगे, जो क्वार्टर फाइनल में बिहार के खिलाफ मैच में खेले थे. जिसमें टीम ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी. मुंबई के कोच और भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर ने भी तीनों खिलाडि़यों के खेलने की पुष्टि कर दी है.
शॉ ने टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में खेला था, लेकिन फिर उनका चयन टेस्ट टीम में हो गया. जहां पदार्पण करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द सीरीज रहे. शॉ ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्‍यू मैच में शतक जड़ा था और उसके बाद दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. रहाणे का बल्‍ला भी वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खूब चला और अब इनकी कोशिश वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 21 अक्‍टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे टूर्नामेंट में खुद को तैयार करना है. विजय हजारे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को खेला जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi