डीन एल्गर (129) और क्विंटन डी कॉक (101) की शतकीय पारियों के बाद कागिसो रबाडा और फिलेंडर की कहर बरपाती गेंदों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पर शिकंजा कस लिया है. दूसरे दिन मेजबान टीम ने श्रीलंका की पहली पारी में महज 110 रनों पर ढेर कर दी.
इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 35 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर 317 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 392 रन बनाए थे. पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 297 रनों से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन अपने स्कोर में 95 रनों का इजाफा किया.
श्रीलंका की तरफ से कुमारा ने सर्वाधिक छह विकेट अपने नाम किए। सुरंगा लकमाल और रंगना हेराथ को दो-दो विकेट मिले.
दक्षिण अफ्रीका के बड़े स्कोर के सामने अपनी पहली पारी खेलने उतरी श्रीलंका रबाडा और फिलेंडर की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आई. सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (24) और कौशल सिल्वा (11) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े.
रबाडा ने कौशल सिल्वा को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और विकेट लेने का वो सिलसिला शुरू किया जो श्रीलंका को 110 रनों पर समेटने के बाद ही रुका. रबाडा और फिलेंडर ने चार-चार विकेट अपने नाम किए. केशव महाराज को दो सफलताएं मिली.
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर बहने वाली इंद्रावती नदी से मुठभेड़ में मारे गए 11 और नक्सलियों के शव मिले हैं
आसाराम पर वर्ष 2013 में एक नाबालिग लड़की से अपने आश्रम में रेप और यौन शोषण का आरोप है. वो पिछले लगभग 5 साल से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है
पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कास्टिंग काउच के खिलाफ खुलासे हो रहे हैं, इनमें भारत-पाकिस्तान से लेकर हॉलीवुड तक शामिल है
सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस नेता होने के नाते ये धब्बे मेरे दामन पर भी लगे हैं
CBSE 24 अप्रैल को JEE Main 2018 की आंसर-की जारी करेगा; आंसर को चैलेंज करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल है