साल 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में घिरी राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल की सजा के बाद इस सीजन से वापसी कर रही है. इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को रिटेन करके आईपीएल के मंच पर अपने आगमन की दस्तक भी दे दी है लेकिन इसके होम ग्राउंड को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बरकरार है.
टीम के साथ भले ही राजस्थान का नाम जुड़ा हो लेकिन सस्पेंशन से पहले तक इस टीम के होम ग्राउंड यानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस बार भी आईपीएल का कारवां पहुंचे यह जरूरी नहीं लग रहा है.
समाचार पत्रा टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड का फैसला आने वाले सोमवार को बोर्ड के अधिकारियों की मीटिंग में होगा. दरअसल राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिएशन लंबे वक्त से सस्पेंड चल रही थी और हाल ही में बोर्ड ने यह निलंबन रद्द किया है. बोर्ड के कुछ अधिकारियों का तर्क है कि आरसीए अब पूरी तरह से कार्य नहीं कर रही है और इसके कई मामले अदालतों में उलझे हैं. बोर्ड के एक तबका लखनऊ में आईपीएल के मुकाबले कराना चाहते है.
वहीं किग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने होमग्राउंड को मोहाली से हटाने की मांग की थी जिसे बोर्ड ने नकार दिया था. हालांकि अब इस टीम ने कई मुकाबलों को इंदौर में कराए जाने पर सहमति बन गई है.
पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में इसी साल हुई हिंसा की गवाह रही 19 साल की दलीत लड़की का शव एक कुएं से बरामद किया गया.
केट मिडलटन और प्रिंस विलियमसन की यह तीसरी संतान महारानी एलिजाबेथ का छठा प्रपौत्र है और शाही गद्दी का पांचवां उम्मीदवार भी
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए नए सिरे से नामांकन दाखिल करने के मुद्दे पर बीरभूम जिले के सूरी में आज हिंसा भड़क गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए.
उपचार प्रक्रिया के मुताबिक मरीज का पैर सुन्न कर दिया गया था इसलिए उसको इसका एहसास तक नहीं हुआ