खेल के मैदान अक्सर हमें ऐसे परिवार देखने को मिल जाते हैं जिसमें पिता और पुत्र दोनों एक ही खेल के खिलाड़ी होते हैं. लेकिन पाकिस्तान में एक परिवार ऐसा है जसके तीन पीढ़िया क्रिकेट से जुड़ी रही है और जो बात इस परिवार को खास बनाती है वह है डबल सेंचुरी . पाकिस्तान के इस परिवार की तीनों पीढ़ियो के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक डबल सेंचुरी दर्ज है जो अपने आप में एक बेहद अनौखा रिकॉर्ड है.
पाकिस्तानी क्रिकेट मे यह परिवार किसी पहचान का मोहताज नहीं क्योंकि इस खानदान में डबल सेंचुरी लगाने का सिलसिला शुरू किया था पाकिस्तान के महान बल्लेबाज हनीफ मोहम्द ने. हनीफ मोहमम्द के नाम तो पाकिस्तान में फर्स्टक्लास क्रिकेट का सबसे बड़े स्कोर यानी 499 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
शुक्रवार को पाकिस्तान की घरेलू ट्रॉफी यानी कायदे आजम ट्रॉफी में शहजर मोहम्मद ने अपनी टीम कराची की ओर से खेलते हुए मुल्तान की टीम के खिलाफ 265 रन बनाए. 26 साल के शहजर मोहम्मद हनीफ मोहम्मद के ही पोते हैं. शहजर के पिता यानी हनीफ मोहम्मद के बेटे शोएब मोहम्मद ने पाकिस्तान के लिए 45 टेस्ट और 63 वनडे मुकाबले खेले थे. उनके नाम भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक डबल सेंचुरी यानी नबाद 208 रन दर्ज हैं.
The family of double-centurions
Grandfather Father SonShehzar Mohammad, grandson of the legendary Hanif Mohammad, smashed 265 in a domestic game in Pakistan.
Details https://t.co/3pkgyQZuSi pic.twitter.com/1UxyBbqoo8
— ICC (@ICC) October 13, 2018
यही नहीं, हनीफ मोहम्मद के भाई सादिक और मुश्ताक के नाम भी फर्स्टक्लास डबल सेंचुरी दर्ज हैं और तो और सादिक के बेटे इमरान भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं.
शहजर के इस दोहरे शतक से खुश होकर पाकिस्तान के जियो टीम से बात करते हुए उनके पिता शोएब का कहना था उनकी इस पारी से पता चलते है कि क्रिकेट हमारे खून में है. अगर हनीफ साहब जिंदा होते तो बहुत खुश होते.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.