इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन भले ही कोच रवि शास्त्री को परेशान कर रहा हो लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें जरूर खुश कर दिया है. बीसीसीआई ने सीरीज के बीच में ही खिलाड़ियों और मुख्य कोच रवि शास्त्री को मालामाल कर दिया है. दरअसल बीसीसीआई ने रविवार को मुख्य कोच और दूसरे खिलाड़ियों को दी गई सैलरी की जानकारी शेयर की है. खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की रिटेनर फीस मिली, जबकि टेस्ट खिलाड़ियों को आईसीसी की ओर से टेस्ट रैंकिंग की इनामी राशि का हिस्सा भी दिया गया.
भले ही इंग्लैंड दौरे पर रवि शास्त्री की भूमिका और काम करने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें एडवांस पेमेंट कर दिया है. डीएनए की वेबसाइट के अनुसार शास्त्री को 18 जुलाई से 17 अक्टूबर के बीच टीम की कोचिंग के लिए एडवांस में 2.05 करोड़ रुपए मिले हैं. शास्त्री को 2017 से टीम इंडिया के कोच पद पर रखा गया है और उनका अनुबंध अगले साल इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप तक है.
खिलाड़ियों को कितने रुपए मिले
बीसीसीआई ने रवि शास्त्री के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पेमेंट भी रिलीज की है. विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टेस्ट सीरीज और आईसीसी की इनामी राशि मिलाकर 1.25 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं हार्दिक पांड्या को अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 के बीच 90 प्रतिशत टैक्स फ्री रिटेनर फीस के रूप में 1.11 करोड़ रुपए रुपए मिले.
रोहित शर्मा को मिले एक करोड़, 42 लाख रुपए
टीम इंडिया के वनडे और टी-20 उपकप्तान रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे और निदाहास ट्रॉफी का मिलाकर 1.12 करोड़ रुपए मिले हैं. रोहित शर्मा को 29 लाख रुपए आईसीसी की इनामी राशि से मिले हैं. उनके खाते में कुल करीब एक करोड़, 42 लाख रुपए आए हैं.
चेतेश्वर पुजारा हुए माला माल
चेतेश्वर पुजारा जिन्हें केवल टेस्ट क्रिकेट का ही खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वह बीसीसीआई से कितने रुपए ले चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा को आईसीसी की इनामी राशि के तौर पर 29 लाख रुपए, दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए मैच फीस के 60 लाख रुपए, अक्टूबर 2017 से दिसंबर 2017 के बीच 90 प्रतिशत टैक्स फ्री रिटेनर फीस के रूप में 92 लाख रुपए मिले. जनवरी से मार्च 2018 के लिए 90 प्रतिशत टैक्स फ्री रिटेनर फीस के रूप में एक करोड़, एक लाख 25 हजार रुपए मिले. इस तरह पुजारा को कुल करीब तीन करोड़ रुपए मिले.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.