live
S M L

कोच रवि शास्त्री को यह 'गलती' करने से रोकना चाहते हैं सौरव गांगुली!

ICC Cricket World Cup 2019 के लिए शास्त्री की इस रणनीति पर जताया गांगुली ने ऐतराज

Updated On: Feb 13, 2019 11:24 AM IST

FP Staff

0
कोच रवि शास्त्री को यह 'गलती' करने से रोकना चाहते हैं सौरव गांगुली!

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मिली जीतों के बाद भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ( Ravi Shastri)  ने हाल ही में आगामी वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली ( Virat Kohli) की बैटिंग पोजिशन पर एक बड़ा बयान दिया था. शास्त्री का कहना था कि वर्ल्ड कप में हालात के मद्देनजर कोहली को तीसरी पोजिशन की बजाय चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारने से भी उन्हें परहेज नहीं होगा.

30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ( ICC Cricket World Cup) के लिए रवि शास्त्री अपनी इस रणनीति को भले की ट्रंप कार्ड मान रहे हों लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि कोहली के बैटिंग ऑर्डर से छेड़-छाड़ करना बड़ी गलती साबित हो सकती है.

एक न्यूज चैनल इंडिया टीवी से बात करते हुए गांगुली ने कहा, ‘ मैने अखबारो में पढ़ा कि शास्त्री कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतारने की बात कर रहे हैं. मैं नहीं जानता कि फिर नंबर तीन पर कौन उतरेगा. शायद अंबाती रायुडू उतरेंगे. लेकिन यह सही रणनीति नहीं होगी, कोहली नंबर तीन पर के बहुत बड़े बल्लेबाज हैं. वनडे में भारत की ताकत रोहित-धवन के बाद तीसरे नंबर पर कोहली की बल्लेबाजी ही है.’

दरअसल पिछले दिनों क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा था वह नहीं चाहते कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में अगर किसी मैच में हालात तेज गेंदबाजों के मुफीद हुए तो वह को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करा कर कोहली का विकेट गंवा दें. तीसरी पोजिशन पर किसी और को भेजकर कोहली को चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है.

बहरहाल अब देखना होगा कि गागुली की इस सलाह पर कोच शास्त्री कितना ध्यान देते है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi