live
S M L

'गब्बर' की जगह किसे टीम इंडिया का ओपनर बनवाना चाहते हैं शेन वॉर्न!

World Cup 2019 से पहले भारत की आखिरी वनडे सीरीज के लिए 15 फरवरी को होगा Team India का सेलेक्शन

Updated On: Feb 14, 2019 09:09 AM IST

FP Staff

0
'गब्बर' की जगह किसे टीम इंडिया का ओपनर बनवाना चाहते हैं शेन वॉर्न!

इस साल होने वाले क्रेकट के सबसे बड़े टूर्नामेंट  यानी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ( ICC Cricket World Cup 2019) में अब 100 से भी कम दिन बचे हैं. भारतीय टीम के सेलेक्टर्स इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को फाइनल शक्ल देने की कवायद में जुटे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फिरकी गेंदबाज रहे शेन वॉर्न ( Shane Warne)  ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की वकालत की है.

दिलचस्प बात यह है कि वॉर्न ने पंत को बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही है. यही नहीं उनका मानना है कि टीम इंडिया अगर पंत से ओपनिंग करवाएं तो उसके लिए वह बेहद मुफीद साबित हो सकते हैं

वार्न ने इंडिया टुडे से कहा, ‘इस तरह की बातें चल रही हैं कि क्या ऋषभ पंत टीम में खेल सकते हैं, मुझे लगता है कि धोनी और पंत दोनों खेल सकते हैं. मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि ऋषभ पंत एक बल्लेबाज के रूप में नहीं खेल सकते, वह असाधारण हैं वह रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज तक कर सकते है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि शिखर धवन शानदार काम कर रहे हैं लेकिन ऋषभ पंत का रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना भी भारत के लिए काफी अच्छा रहेगा. इस तरह के एक्स फैक्टर और रणनीतिक फैसले के साथ उतरिए जिससे आप विरोधी को हैरान कर सकते हो.’

उन्होंने कहा, ‘कुछ मैचों में ऋषभ पंत को टॉप ऑर्डर में भेजना और यह देखना कि वह कैसा प्रदर्शन करता है, फायदेमंद हो सकता है. शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब प्रयोग करें और देखें कि विश्व कप में क्या होता है.’

ऐसा नहीं है कि वॉर्न पंत को टीम में लेकिर धवन को बहार का रास्ता दिखाने की वकालत कर रहे हों. उनका कहना है, ‘धवन कहीं और भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन मैं यह देखने को बेताब हूं कि भारत के पास क्या है क्योंकि उनके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई तरह की भूमिका निभा सकते हैं.’

बहरहाल अब देखना होगा कि वॉर्न की इस सलाह पर बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी कितना गौर फरमाती है.

(Input Bhasha)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi