live
S M L

कप्तान विराट कोहली के बिना टीम इंडिया के खिलाड़ी कोलकाता पहुंचे

सबसे पहले टीम होटल पहुंचे तेज गेंदबाज उमेश यादव

Updated On: Nov 12, 2017 09:11 PM IST

Bhasha

0
कप्तान विराट कोहली के बिना टीम इंडिया के खिलाड़ी कोलकाता पहुंचे

भारतीय क्रिकेट टीम के आठ सदस्य रविवार को अलग-अलग समूह में कोलकाता पहुंचे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पूर्व कप्तान विराट कोहली सोमवार को पहुंचेंगे. पहला टेस्ट 16 नवंबर से खेला जाएगा.

स्थानीय मैनेजर ने बताया कि दोपहर मुंबई से आने के बाद तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ उमेश यादव सबसे पहले होटल पहुंचे. टेस्ट टीम में वापसी कर रहे शिखर धवन इसके बाद होटल पहुंचे. उन्होंने बताया, ‘भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार की सुबह पहुंचेंगे, जबकि टीम के छह अन्य सदस्य रविवार की रात पहुंचेंगे, जिसमें रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. कोच रवि शास्त्री भी रविवार की रात पहुंचेंगे.’

श्रीलंका के खिलाफ इस साल उसी की सरजमीं पर सभी प्रारूपों में मिलाकर 9-0 से क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम अब स्वदेश में इस टीम के खिलाफ तीन टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi