live
S M L

India vs New Zealand: टीम इंडिया के जश्न का यह डायलॉग आपने देखा क्या!

सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया दोहराया फिल्म उरी का मशहूर डायलॉग ' हाउज द जोश"

Updated On: Feb 03, 2019 10:25 PM IST

FP Staff

0
India vs New Zealand: टीम इंडिया के जश्न का यह डायलॉग आपने देखा क्या!

वेलिंगटन में खेले गए पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड को मात देकर टीम इंडिया ने एक ऐसा रुतबा हासिल कर लिया है जो इससे पहले बस दो टीमें ही हासिल कर सकी है. 35 रन से  भारत को मिली जीत के साथ ही यह सीरीज 4-1 से टीम इंडिया के नाम हो गई.

इससे पहले बस दो टीमें ही हैं जो 4-1 के अंतराल से न्यूजालैंड की धरती पर  वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही हैं.

साल 1999-2000 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजूलैंड को उसी की धरती पर 4-1 से मात दी थी और उसके बाद 2000-01 में श्रीलंका ने यह कारनामा दोहराया था. यानी 18 साल में कोई भी टीम न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर 4-1 से मात नहीं  दे सकी.

भारत की इस जीत का कितना महत्व है और खिलाड़ियों मैं इस जीत को लेकर कैसी भावना है इसकी नजारा उस वीडियो को देखने से मिलता है जिले बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियों में साफ साफ दिख रहा है कि कैसे टीम इंडिया के सदस्य इस जीत के बाद फिल्म उरी के उस डायलॉग को दोहरा रहे है जो इन दिनों बेहद फेमस है.

 

 

बीसीसीआई के इस ट्वीट को फिल्म उरी के नायक विक्की कौशल ने भी अपनी टाइम लाइन पर शेयर किया.

 

 

टीम इंडिया का जोश का हाइ होगा ही क्योंकि कि जिस तरह से चौथे वनेडे में महज 92 रन पर ऑल आउट होने के बाद पांचवें वनडे मे भारत के चार विकेट सस्ते में गिर गए थे तब लग रहा था कि यह मुकाबला भी हाथ से गया. लेकिन इसके बाद पूरी टीम ने एक यूनिट की तरह खेलते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi