live
S M L

आखिर क्यों है कप्तान विराट कोहली को धोनी की जरूरत ...

बल्ला नहीं चल रहा तो क्या हुआ, 2019 वर्ल्ड कप में कप्तान कोहली को धोनी की सलाह की जरूरत होगी- सुनील गावस्कर

Updated On: Oct 30, 2018 05:30 PM IST

FP Staff

0
आखिर क्यों है कप्तान विराट कोहली को धोनी की जरूरत ...

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम धोनी के बल्ले से लगातार नाकामी के बाद टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी पर भले ही उंगलिया उठ रही हों लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की मानना है क धोनी को वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में बरकरार रहना चाहिए क्योंकि बतौर कप्तान कोहली को उनकी जरूरत है.

आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक गावस्कर का कहना है, ‘ धोनी का अनुभव और उनकी सलाह विराट कोहली के बेहद काम आ सकती है. 50-50 ओवर्स के फॉर्मेट मे जहां काफी वक्त होता है वहीं धोनी की मौजूदगी कप्तान कोहली के बेहद काम आ सकती है. वह जिस तरह से फील्ड में छोटे-छोटे बदलाव करते हैं. गेंदबाजों से जिस तरह वह हिंदी में बात करते हैं वह भारत के लिए बड़े एडवांटेज की बात है.’

गावस्कर का यह बयान उस बात के जवाब मे था जिसमें टीम इंडिया में धोनी की मौजूदगी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में धोनी  भारत की टी20 टीम से बाहर किय गया है और उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम इंडिया में बतौर विकेट कीपर जगह दी गई है.

हालांकि बाद में चीफ सेलेक्टर एमएस के प्रसाद ने बयान दिया था कि धोनी को ड्रॉप नहीं किया गया है बल्कि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर बाकी विकल्पों को आजमाने के लिए उन्हें आराम दिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi