हाल ही में इटली जाकर शादी करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का की प्रेम कहानी अब भी सुर्खियों में रहती हैं. दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के काम की तारीफ करत हैं. हाल ही में विराट कोहली ने जब साउथ अफ्रीका में धुंआधर बल्लेबाजी की तो अनुष्का ने सोशली मीडिया पर उनकी हौसला अफजाई की.
अब बारी कोहली की है. अनुष्का शर्मा की फिल्म परी गुरूवार को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई. इस फिल्म में अनुष्का ने बतौर प्रौड्यूसर अपने पैसे तो लगाए ही हैं साथ लीक से हटकर एक डरावने किरदार का निभाया है. साउथ अफ्रीका दौरे से लौट चुके कोहली इस फिल्म के पहली ही उसे देखने पहुंच गए. फिल्म देखने के बाद कोहली ट्विटर के जरिए इस फिल्म पर अपनी राय भी रखी.
कोहली ने फिल्म में अनुष्का के काम की तारीफ तो की लेकिन जो अहम बात लिखी उसे मुकाबिक कोहली इस फिल्म में अनुष्का के भूतनी वाले किरदार को देखर वाकई डर गए,
कोहली ने लिखा
‘पिछली रात परी देखी, मानना पड़ेगा यह मेरी बीवी का सबसे अच्छा काम है, पिछले कुछ वक्त की यह सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है. काफी डर गया था, मगर अनुष्का, मुझे तुम पर नाज़ है.’
Watched #Pari last night, has to be my Wife's best work ever! One of the best films I've seen in a long time. Got quite scared but so very proud of you @AnushkaSharma
— Virat Kohli (@imVkohli) March 2, 2018
इसस पहले भी जब इस फिल्म को ट्रेलर रिलीज हुआ था तब भी कोहली ने ट्वीट करके उसे प्रमोट किया था.
Can’t wait to watch my one and only in an avatar never seen before and I’m blown away already . Can’t wait @anushkasharma @officialcsfilms #PariTrailerhttps://t.co/6zbPAbzlFD
— Virat Kohli (@imVkohli) February 15, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.