इन दिनो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जलवा ना सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर दिखाई दे रहा है बल्कि क्रिकेट के मैदान के बाहर भी खेलों की दुनिया में उनका दबदबा दिखाई देने लगा है. बिजनेस की प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स की एक ताजा लिस्ट के मुताबिक विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स में शामिल हो गए हैं.
एक अरब 60 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करने वाले विराट कोहली फोर्ब्स की इस लिस्टें 84 वीं पोजिशन पर हैं. इस लिस्ट में जगह बनाने वाले वह इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. अमेरिका के पेशेवर बॉक्सर मेवेदर इस लिस्ट में अव्वल नंबर पर हैं, जिनकी कमाई 19 अरब 10 करोड़ रुपए से भी अधिक रही है.
इस लिस्ट की खास बात यह है कि इसमें कोई भी महिला एथलीट शामिल नहीं है यानी साल 2018 कोई भी महिला एथलीट इतनी कमाई नहीं कर सकी जिससे वह इस लिस्ट जगह बना सके. पिछली साल टेनिस खिलाड़ी सैरेना विलियम्स इस लिस्ट में शामिल थीं. दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में 40 अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए के 40 खिलाड़ी शामिल हैं.
इस लिस्ट में दूसरी पोजिशन पर अर्जेंटीना के फुटबॉलल लियेनेल मेसी औपर तीसरे नंबर पर पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.