live
S M L

T20 Ranking: कुलदीप यादव ने हासिल किया बड़ा मुकाम, नंबर वन कुर्सी के करीब पहुंचे

T20 Ranking: कुलदीप यादव ने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग हासिल कर ली है

Updated On: Feb 11, 2019 12:49 PM IST

FP Staff

0
T20 Ranking: कुलदीप यादव ने हासिल किया बड़ा मुकाम, नंबर वन कुर्सी के करीब पहुंचे

भारत के स्‍टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है. चाइनामैन टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बनने के काफी करीब पहुंच गए हैं. सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग उन्‍होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग हासिल करते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. कुलदीप के 728 अंक है, जबकि राशिद खान 793 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं.

चाइनामैन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. हालांकि भारत को उस मैच में चार रन से हार का सामना पड़ा था. जिसके कारण भारतीय टीम ने सीरीज भी 2-1 से गंवा दी. तीसरे नंबर पर पाकिस्‍तान के शादाब खान हैं. वहीं न्‍यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर भी चार पायदान की छलांग लगाकर 10वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. क्रुणाल पांड्या ने 39 अंकों के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ 58वीं रैंकिंग हासिल की.

रोहित और शिखर को भी फायदा

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में बेहतरीन पारी खेलने वाले रोहित को इस फायदा रैंकिंग में मिला और वह तीन स्‍थान के फायदे के साथ सातवें पर पहुंच गए हैं. वहीं सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन एक स्‍थान की बढ़त के साथ 11वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन एक स्‍थान उठकर 12वें पायदान पर पहुंचे. रोस टेलर ने लंबी छलांग लगाई और सात स्‍थान के फायदे के साथ 51 और टिम सेफर्ट ने 87 स्‍थान के फायदे के साथ करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंक 83वीं हासिल कर ली.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi