live
S M L

रैना अपनी मौत की खबरों से नाराज, ट्वीट करके निकाला गुस्सा

Suresh Raina को लेकर पिछले दिनों कई यू-ट्यूब चैनल्स ने खबर चलाई कि उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई और इस हादसे में रैना की मौत हो गई

Updated On: Feb 13, 2019 08:48 AM IST

FP Staff

0
रैना अपनी मौत की खबरों से नाराज, ट्वीट करके निकाला गुस्सा

सुरेश रैना (Suresh Raina) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि हाल ही में वह अचानक खबरों में आ गए थे जिसकी वजह बेहद अजीब थी. सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी कि उनकी मौत हो गई है. खबरों में लिखा गया कि रैना की एख रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. हालांकि यह सब महज अफवाह थी. रैना इन खबरों से बेहद नाराज हो गए और इस कारण उन्होंने ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की और अपनी सलामती के बारे में बताया.

ट्विटर पर सुरेश रैना ने लिखा, 'पिछले दिनों से झूठी खबरें फैलाई जा रही है कि कार एक्सिडेंट में मेरी मौत हो गई है. इसकी वजह से मेरे दोस्त और मेरा परिवार बहुत परेशान हो गए हैं. भगवान के आशीर्वाद से मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. जिन यूट्यूब चैनलों ने ऐसी खबरें फैलाई हैं उनके खिलाफ शिकायत कर दी गई है जिनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

पिछले दिनों कई यू-ट्यूब चैनल्स ने खबर चलाई कि क्रिकेटर सुरेश रैना की कार एक ट्रक से टकरा गई और इस हादसे में रैना की मौत हो गई. इस खबर से संबंधित कुछ वीडियो को यू-ट्यूब पर लाखों की संख्या में व्यूज मिले हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi