एडिलेड में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में 9 विकेट पर 250 रन जरूर बना लिए हैं लेकिन एक वक्त ऐसा आया था जब टीम इंडिया पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी. चेतेश्वर पुजारा के शतककी बदौलत भारत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका.
भारतीय बल्लेबाजों के इस लचर प्रर्शदन पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर बुरी तरह भड़क गए हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जमकर लताड़ लगाई है. गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों की कमियां गिनाते हुए कप्तान विराट कोहली तक को वहीं बख्शा है.
गावस्कर का कहना है, ‘ ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंदों पर आउट होना समझ के परे हैं. ये बल्लेबाज ऐसी गेंदों पर आउट हुए हैं जिन्हें वे आसानी से छोड़ सकते थे. अगर केएल राहुल को छोड़ दिया जाए तो बाकी बल्लेबाज ऐसे शॉट्स खेलकर आउट हुए जिनसे आसानी से बचा जा सकता था.’
गावस्कर भारतीय बल्लेबाजों के बेहद नाराज हैं. उनका कहना था, ‘ यह पहले टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन था. पांच दिन के मैच में एक बड़े टोटल खड़ा करने के लिए इनके पास काफी वक्त था. कूकाबुरा गेंद आमतौर पर 12 ओवर्स के लिए स्विंग होती है. इसके बाद इसका फायदा उठाकर बड़ा स्कोर कड़ा किया जा सकता था लेकिन इस मौके को गंवा दिया गया.’
बहरहाल टीम इंडिया के पास इस टेस्ट में अभी एक पारी का मौका और बचा है और देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज अपनी गलतियों से कितना सीखते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.