live
S M L

पिछले चार सालों में शानदार सफर रहा है स्टीव स्मिथ का

इस दौरान 75.25 के औसत से 4816 रन बनाए हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने

Updated On: Dec 16, 2017 08:39 PM IST

FP Staff

0
पिछले चार सालों में शानदार सफर रहा है स्टीव स्मिथ का

इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ जब वाका पर कवर ड्राइव पर चौका लगाकर जैसे ही 112 रन पर पहुंचे, उन्होंने लगातार चौथे साल एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन टेस्ट रन का आंकड़ा पार कर लिया. उनसे पहले यह उपलब्धि उनके हमवतन मैथ्यू हेडन ने हासिल की थी. हेडन ने 2001-05 तक लगातार पांच बार ये उपलब्धि हासिल की थी. लेकिन उन्हें इस बात से सहमत होना पड़ेगा कि स्टीव स्मिथ का 2014 से चला आ रहा ये सफर वाकई शानदार है.

क्रिकइन्फो के अनुसार पिछले चार सालों में स्टीव स्मिथ ने जो एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं, उसके लिए उन्होंने 60 से अधिक का औसत निकाला है. वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं. मैथ्यू हेडन ने अपने पांच सालों में तीन साल 60 से ज्यादा का औसत निकाला था, लेकिन 2004 में उनका औसत गिरकर 43.19 पर आ गया था. ब्रायन लारा और केविन पीटरसन दो अन्य ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार तीन साल 1000 से ज्यादा रन बनाने के लिए 50 से ज्यादा का औसत निकाला.

2014 की शुरुआत से स्टीव स्मिथ ने 75.25 के औसत से 4816 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक भी शामिल हैं. चार सालों में प्रदर्शन के लिहाज से ये किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. चार सालों में औसत के लिहाज से भी स्मिथ का मौजूदा औसत (75.25) सर्वश्रेष्ठ है. रिकी पोंटिंग ने 2003-06 के दौरान 72.52 का औसत निकाला था. जबकि कुमार संगकारा का औसत 2007-2010 के बीच 72.27 रहा था. इनके अलावा स्टीव वॉ (1993-1996, 71.25) और जैक्स कैलिस (2004-2007, 71.18) शीर्ष पांच में शामिल दो अन्य बल्लेबाज हैं.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi