हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज पहले ही टेस्ट से विवादों में रही है. तीसरे टेस्ट से पहले एक बार फिर टीमों के बीच का तनाव सामने आया है. स्टीव स्मिथ ने अफ्रीकी गेंदबाज कैगिसो रबाडा के बैन हटने पर बयान दिया है जिससे साफ है कि दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान के बाहर भी लड़ाई जारी है. स्मिथ बैन हटाने के फैसले से नाराज नजर आए. उन्होंने इस फैसले की आलोचना की.
स्टीव स्मिथ ने मैच से पहले कहा 'मुझे हैरानी हुई कि इस मुद्दे की सुनवाई को लेकर मुझसे एक बार भी बात नहीं कि गई.' कप्तान स्मिथ ने क्रिकेट.काम.एयू वेबसाइट से कहा, ‘मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि जैसा फुटेज में दिख रहा है उसने (रबाडा) उससे जोर से मुझ पर कंधा मारा था.’
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नैथन लायन ने कहा था कि टीम का इस फैसले पर कोई ‘ड्रामा’ करने का इरादा नहीं है. स्मिथ ने हालांकि दावा किया कि वह इससे बहुत परेशान नहीं है.
रबाडा ने दूसरे टेस्ट मैच में स्मिथ का विकेट लेने के बाद उनसे कंधा टकराया था जिसके बाद उन पर दो टेस्ट मैच का बैन लगा दिया गया था. रबाडा ने इसके बाद अपील की जिसके बाद उन्हें बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की मंजूरी मिल गई.