बॉल टेंपरिंग के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़खानी के कारण जहां क्रिकेट जगत में उन्होंने अपनी साख गंवा दी थी, वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी उन पर सालभर का प्रतिबंध लगा दिया था. इस हरकत के लिए चारों तरफ से उन्हें आलोचनाओं को भी सामना करना पड़ा. वैसे अब उनका प्रतिबंध समाप्त होने में कुछ ही माह बचे हैं. साल खत्म खत्म होने बांग्लादेशी क्रिकेट अधिकारियों ने उन्हें थोड़ा खुश होने का मौका दे ही दिया है. अधिकारियों ने स्मिथ पर से बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में खेलने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया हैं. इसका मतलब अब वह 5 जनवरी से शुरू हो होने वाले बीपीएल के दूसरे सत्र में खेलते नजर आएंगे. स्मिथ लीग के कोमिला विक्टोरियंस के लिए खेलेंगे. उन्होंने टीम के साथ करार कर लिया हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की जगह वह जनवरी के बीच में अपनी टीम से जुड़ जाएंगे.
दूसरी फ्रेंचाइजियों ने जताई थी आपत्ति
बांग्लादेशी क्रिकेट अधिकारियों ने दूसरी फ्रेंचाइजियों की आपत्ति जताने के बाद स्मिथ को इस लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन गुरुवार को चार फ्रेंचाजियों ने मेल भेजकर अपनी आपत्ति वापसी ले ली हैं. दरअसल स्मिथ को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा रहा था. लेकिन नियमों के मुताबिक इस तरह का रिप्लेसमेंट उसी खिलाड़ी के साथ किया जा सकता है जो लीग के लिए शुरुआती ड्राफ्ट में शामिल रहा है. स्मिथ इस लीग के शुरुआती ड्राफ्ट में शामिल नहीं थे.स्मिथ के शामिल होने पर लीग की बाकी टीमों ने आपत्ति जताई ती जिसके बाद लीग की गवर्निंग काउंसिल ने बाकी टीमों के साथ मीटिंग भी लेकिन बाकी फ्रेंचाइजीज अपनी मांग पर डटी रहीं. इसके बाद फैसला बीसीबी पर छोड़ दिया गया गया था.बॉल टेंपरिंग में स्मिथ के अलावा प्रतिबंध झेल रहे डेविड वॉर्नर भी इस लीग में खेलेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.