live
S M L

स्मिथ को अंतरराष्ट्रीय​ क्रिकेट में वापसी के लिए करना होगा इंतजार

कोहनी की चोट स्मिथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग से घर लौट आए हैं

Updated On: Jan 13, 2019 10:33 AM IST

FP Staff

0
स्मिथ को अंतरराष्ट्रीय​ क्रिकेट में वापसी के लिए करना होगा इंतजार

बॉल टेंपरिंग के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चले रहे निलंबित कप्तान स्टीव स्मिथ  की चोटिल हो गए हैं. जिस कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी की तारीख में देरी होने की संभावना हो सकती है. कोहनी की चोट के चलते उन्हें मजबूतर बांग्लादेश प्रीमियर लीग से वापस घर लौटना पड़ा. स्मिथ को कोहली की सर्जरी की सलाह दी गई है. जिस वजह से मार्च में उन पर से खत्म हो प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की संभावना कम दिखाई दे रही है. वहीं विश्व कप की तैयारियों के लिए समय कम मिलेगा. बांग्लादेश प्रीमियर लीग से बाहर होने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में भी उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. स्मिथ ने पाकिस्तान लीग की फ्रेंचाइची मुल्तान सुल्तांस के करार दिया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है ऑपरेशन के बाद कम से कम छह सप्ताह का आराम करने की सलाह दी जाएगी. इसी वजह से अब इस पर संभावना कम ही दिख रही है कि लंबे प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज तक वह खेलने के लिए फिट हो जाएंगे, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले थे.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियन्स की ओर से खेलते हुए वह अपनी कोहनी को चोटिल कर बैठे और मंगलवार को उनकी सर्जरी हो सकती है. सर्जरी के बाद उनकी फिटनेस पर ही मार्च में होने वाले आईपीएल में उनके खेलना निर्भर करेगा. निलंबन के दौरान स्मिथ ने कनाडा ने टी20 और कैरेबियन लीग खेला था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi