बॉल टेंपरिंग के कारण बैन झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सिडनी प्रीमियर क्रिकेट में खेलकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में वापसी की है. टूर्नामेंट में स्मिथ सदरलैंड टीम की ओर से मैदान पर खेलने उतरे. स्मिथ साल 2014-15 के पहले सत्र के बाद पहली बार सदरलैंड की ओर से खेले.
लगभग छह महीने बाद मैदान पर उतरे स्मिथ ने अपने जाने-माने अंदाज में बल्लेबाजी की और सदरलैंड टीम की तरफ से सिडनी प्रीमियर क्रिकेट में स्मिथ ने 92 गेंदो पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान स्मिथ के लिए सबसे खास था दर्शकों का उत्साह. स्मिथ को खेलते देखने के लिए लोग सुबह-सुबह मैदान पर पहुंच गए थे.
Was great to be able to see the return of Steve Smith to Aussie shores. pic.twitter.com/TtCq1EFmey
— Andrew McMurtry (@AndrewMcMurtry) September 22, 2018
स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई फैंस की ओर से शानदार स्वागत मिला. स्मिथ जब बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए और जब वो आउट होकर मैदान से बाहर गए तो दोनों ही बार दर्शकों ने उनका अभिवादन किया. स्मिथ के लिए यह बहुत मायने रखता है. टेंपरिंग विवाद के बाद लोगों का जो विश्वास स्मिथ पर से उठ गया था इस स्वागत से स्मिथ के अंदर जरूर उस भरोसे को वापस को पाने का विश्वास जागा होगा.
Sutherland cricket club normally has no BBQ on match days. Today, because Steve Smith is playing (and batting beautifully), they’ve already sold 400 sausages and cleaned the local Woolworths out of sliced onions. And the queue! pic.twitter.com/MQqUM1HEaT
— Anthony Sharwood (@antsharwood) September 22, 2018
स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. हालांकि डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट एनटी स्ट्राइकर लीग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहले ही वापसी कर चुके हैं. वार्नर भी सिडनी प्रीमियर क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान ने रैंडविक-पीटरशाम टीम के लिए मैच खेलकर क्लब क्रिकेट में वापसी की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.