live
S M L

विदेश दौरे पर जाने से पहले ही हो गई इस क्रिकेटर के पिता की हत्या

वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से 12 घंटे पहले ही हमलावरों ने कर दी क्रिकेटर के पिता की हत्या

Updated On: May 25, 2018 10:52 AM IST

FP Staff

0
विदेश दौरे पर जाने से पहले ही हो गई इस क्रिकेटर के पिता की हत्या

श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा को अपने पिता ही अचानक हुई हत्या के बाद वेस्टइंडीज दौरे से नाम वापस लेना पड़ा है. दरअसल श्रीलंका की टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर रवाना होना था. दुबई होकर जाने वाली फ्लाइट में महज 12 घंटे ही बचे थे कि अचानक धनंजय डिसिल्वा के पिता की हत्या की खबर आ गई. इसके बात डिसिल्वा के टीम के साथी उनके साथ हॉस्पिटल भी पहुंचे लेकिन वहीं पर उनके पिता को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक धनंजय के पिता रंजन डिसिल्वा को गुरुवार शाम को करीब 8:30 साउथ कोलंबो में हमलावरों ने गोलियां मार दी थी. उनकी हत्या के पीछे की वजह को चुनावी रंजिश माना जा रहा है. उन्होंने हाल ही में लोकल चुनाव में जीत हासिल की थी.

इस घटना के बाद भी तक श्रीलंका क्रिकेट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि अब टीम में कई बदलाव किए जा सकते हैं.

धनंजय डिसिल्वा ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में टीम में वापसी की थी. 26 साल के डिसिल्वा ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक ठोक कर इस मुकाबले को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका अदा की थी.  26 साल के धनंजय ने कुल 13 टेस्ट खेले हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi