live
S M L

Sri Lanka vs England : बारिश के चलते फिर डकवर्थ लुइस के जरिए जीता इंग्लैंड

18 रन से चौथा वनडे जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त

Updated On: Oct 20, 2018 05:49 PM IST

FP Staff

0
Sri Lanka vs England : बारिश के चलते फिर डकवर्थ लुइस के जरिए जीता इंग्लैंड

इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे पर बारिश का कहर बरकरार है. बरिश के प्रभावित चौथे वनडे मुकाबले में फिर से डकवर्थ लुइस नियम अमल में लाया गया है और इंग्लैंड 18 रन से चौथा वनडे जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 274 रन का लक्ष्य था. उसने जब 27 ओवर में दो विकेट पर 132 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई जिसके बाद आगे का खेल संभव नहीं हो पाया. डकवर्थ लुईस पद्वति से इंग्लैंड को उस समय दो विकेट पर 115 रन की दरकार थी.  श्रीलंका ने इससे पहले दसुन शनाका (66रन ) और सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (52रन) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 273 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.

जैसन रॉय (45) ने अलेक्स हेल्स (12) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 52 रन जोड़े. इन दोनों के आउट होने के बाद जो रूट (नाबाद 32) और कप्तान ऑयन मॉर्गन (नाबाद 31) ने कुशलता से पारी आगे बढ़ाई. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 56 रन की अटूट साझेदारी की. श्रीलंका की तरफ से आफ स्पिनर अकीला धनंजय ने 27 रन देकर दो विकेट लिए.

 

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi