live
S M L

मुश्किल में फंसे अकिला धनंजय, बॉलिंग एक्शन की होगी जांच

आईसीसी ने कहा कि धनंजय को दो हफ्ते के भीतर अपने एक्शन की जांच करानी होगी

Updated On: Nov 12, 2018 09:25 AM IST

FP Staff

0
मुश्किल में फंसे अकिला धनंजय, बॉलिंग एक्शन की होगी जांच

श्रीलंका की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कप्तान चांडीमल के इंजरी के कारण बाहर होने के बाद अब अकिला धनंजय पर भी सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय की इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की गई है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच बुधवार से कैंडी में खेला जाएगा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को यह जानकारी दी. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘टेस्ट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में संदिग्ध अवैध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत से संबंधित आईसीसी की प्रक्रिया के अंतर्गत अब आगे धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा की जाएगी.’

आईसीसी की मीडिया रिलीज में कहा गया है कि ‘अकिला धनंजय को एक संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है। धनंजय को 14 दिन के अंदर जांच करवानी पड़ेगी और इस अवधि के दौरान उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति है जब तक कि इस जांच का परिणाम ज्ञात नहीं होते।’

शुक्रवार को गॉल में संपन्न पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 211 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में धनंजय ने 184 रन देकर दो विकेट चटकाए. आईसीसी ने कहा कि मैच अधिकारियों की रिपोर्ट श्रीलंका के टीम प्रबंधन को भी सौंपी गई है जिसमें इस खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर चिंता जताई गई है.

आईसीसी ने कहा कि धनंजय को दो हफ्ते के भीतर अपने एक्शन की जांच करानी होगी और इस दौरान वह नतीजा आने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेंगे

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi