live
S M L

Sri Lanka vs South africa: दिनेश चांडीमल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, करुणारत्ने संभालेंगे टीम की कमान

Sri Lanka vs South africa: चांडीमल अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में चार पारियों में केवल 24 रन बना ही पाए थे

Updated On: Feb 06, 2019 08:25 AM IST

FP Staff

0
Sri Lanka vs South africa: दिनेश चांडीमल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, करुणारत्ने संभालेंगे टीम की कमान

खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान दिनेश चांडीमल को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया है. दिनेश चांडीमल की जगह दिमुथ करुणारत्ने को नया कप्तान बनाया है. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच 13 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट डरबन में जबकि दूसरा टेस्ट पोर्ट एलिजाबेथ में 21 फरवरी से खेला जाएगा.

एसएलसी ने मंगलवार को कोलंबो में एक रिलीज जारी कर ये जानकारी दी. बताया गया है कि चांडीमल अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे.टीम में तीन नए खिलाड़ियों को मौका मिला है जिसमें बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो, तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज और बाएं हाथ के स्पिनर लसित एंबुल्देनिया शामिल हैं. ऑलराउंडर मिलिंदा सिरिवर्धने की लगभग तीन साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

ये भी पढ़ें- मिताली राज ले सकती हैं टी-20 से रिटायरमेंट, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलेंगी आखिरी बार!

चांडीमल हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में चार पारियों में केवल 24 रन बना ही पाए थे. उन्होंने दो टेस्ट मैचों में क्रमश: पांच, शून्य, 15 और चार रन बनाए थे. चांडीमल के अलावा दिलरुवान परेरा और रोशन सिल्वा को 17 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है.

टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निरोशन डिकवेला, लाहिरू थिरिमाने, कौशल सिल्वा, कुशल मेंडिस, कुशल जेनिथ परेरा, मिलिंदा सीरीवर्दना, धनंजय डी सिल्वा, ओशादा फर्नाडो, एंजेलो परेरा, सुरंगा लकमल, कासुन रजीथा, विश्वा फर्नाडो, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद शिराज, लक्षण संदाकन, लसित एंबुलदेनिया.

ये भी पढ़ें- New Zealand vs India Women, 1st T20I : वनडे की तरह टी-20 सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी भारतीय टीम

(एजेंसी इनपुट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi