ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एक डाक्यूमेंट्री में स्वयं को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से जोड़े जाने पर हैरानी जताई है. मैक्सवेल ने इस बात का खुलासा भी किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान कुछ संदिग्ध चीजों की शिकायत भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों से की थी. इस डाक्यूमेंट्री की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जांच चल रही है. आईसीसी ने हालांकि अल जजीरा पर गैर संपादित फुटेज साझा नहीं करने का आरोप लगाया है.
अल जजीरा की क्रिकेट में कथित भ्रष्टाचार पर बनी डाक्यूमेंट्री में अरोप लगाया गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 2017 में भारत के खिलाफ रांची टेस्ट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त थे. इस मैच के लिए टीम में वापसी करते हुए मैक्सवेल ने शतक जड़ा था. इस वीडियो में इस ऑलराउंडर का कोई प्रत्यक्ष संदर्भ नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें इस्तेमाल की गई मैच फुटेज से संकेत मिलते हैं कि आरोपी दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में से एक मैक्सवेल हो सकते हैं. मैक्सवेल ने पुष्टि की कि इस फुटेज में उन्हें ही बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया है.
मैक्सवेल ने कहा, ' मैं काफी हैरान था और साथ ही थोड़ा दुखी भी था. जिस खेल से हमेशा आपकी अच्छी यादें जुड़ी रहती हैं. ऐसे खेल में आप पर इस प्रकार के आरोप लगना दुखद है. मुझे अब भी वह पल याद है, जब टेस्ट टीम में वापसी कर मैंने अपना पहला शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ को गले लगाया था. इस प्रकार के आरोप बेहद निराशाजनक हैं. निश्चित तौर पर इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है. यह 100 प्रतिशत गलत हैं.'
(एजेंसी इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.