live
S M L

खेल जगत ने दिल खोल कर दी विराट-अनुष्का को शादी की बधाई!

पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद आफरीदी, मोहम्मद आमिर और शोएब अख्तर ने भी दी बधाई

Updated On: Dec 12, 2017 01:09 PM IST

FP Staff

0
खेल जगत ने दिल खोल कर दी विराट-अनुष्का को शादी की बधाई!

तमाम अफवाहों और कयासों के बीच क्रिकेटर विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शादी कर ली है. इन दोनों ने इटली में शादी की.

शादी के बाद दोनों ने एक जैसा ट्वीट करके सभी को अपनी शादी की खबर देते हुए सबका आभार जताया है. पिछले काफी समय से दोनों की शादी की खबरें आ रही थी. कहा जा रहा था कि दोनों इटली के मिलान में शादी करने वाले हैं. दोनों ने जैसे ही अपनी शादी की पुष्ठि की भारत से लेकर पाकिस्तान तक हर जगह से उन्हें बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए. विराट के रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर ने भी दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी.

विराट को सीमा पार से भी बधाई संदेश मिले. उन्हें शाहिद आफरीदी, शोएब अख्तर और मोहम्मद आमिर ने शुभकामनाएं दी.

उनके साथी खिलाड़ी शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.

Jug jug jeeve veere di Jodi @virat.kohli @anushkasharma rab hamesha khush rakhe #cheekukicheeki

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on

कमेंटर आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट करके दोनों को शादी की बधाई दी.

बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने भी उन्हें जिंदगी की नई पारी  की शुभकामनाएं दी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi