Match Status: Match Ended
Match Result: India beat Sri Lanka by an innings and 239 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Suranga Lakmal | 31 | 42 | 2 | 1 |
भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए रविवार का दिन खास रहा. जहां कप्तान विराट कोहली नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पांचवां दोहरा शतक जड़ने में सफल रहे. वहीं, करीब एक साल बाद लंबे प्रारूप में खेल रहे रोहित शर्मा ने भी शतक के साथ अपनी वापसी का जश्न मनाया. कोहली और रोहित के बीच पांचवें विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी भी हुई. इन दोनों की जोरदार पारियों की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 610 रन बनाकर घोषित की. मेजबान टीम ने 405 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 21 रन करके मैच पर शिकंजा कस दिया. श्रीलंका को अपनी हार साफ तौर पर दिखने लगी होगी.
दूसरी पारी में भी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. मेहमान टीम ने दूसरी ही गेंद पर सदीरा समरविक्रमा (00) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने इशांत शर्मा (1-15) की अंदर की ओर आती गेंद को छोड़ने का फैसला किया और अपना ऑफ स्टंप गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 11) और लाहिरू थिरिमाने (नाबाद 09) ने हालांकि इसके बाद श्रीलंका को बाकी बचे 8.4 ओवर में और झटके नहीं लगने दिए. श्रीलंका को पारी की हार टालने के लिए अब भी 384 रन की दरकार है, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं. श्रीलंका ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे.
दूसरे दिन के हाइलाइट्स के लिए यहां पढ़े -भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट दूसरा दिन highlights : भारत ने दो विकेट पर 312 रन बनाए
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने जैद को सम्मानित किए जाने पर गहरा अफसोस जताया है
फेसबुक वहां खबर और सूचनाएं पाने का पहला प्लेटफॉर्म है. लोकल मीडिया को फेसबुक रिप्लेस कर चुका है, इसलिए कोई इन्हें जांचता भी नहीं
देश में दलित, रोजगार और महिला सुरक्षा के विषय पर उठ रहे सवालों के बीच संघ की बैठक में विचारधारा और पहुंच’ का दायरा बढ़ाने पर खासा जोर रहा
लड़की को एक मदरसे में रखा गया था, जहां से उसे बेहोशी की हालत में बरामद किया गया
पीड़ित मॉडल के इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उसका समर्थन किया. सबने आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की
Nov 27, 2017
विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने. भारतीय कप्तान ने दोहरा शतक लगाया था
टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. श्रीलंका का संघर्ष ज्यादा देर नहीं चला. रविचंद्रन अश्विन के खास रहा यह टेस्ट. उन्होंने लाहिरू गमागे को कैरम बॉल पर चलता कर अपने 300 विकेट पूरे किए. अश्विन ने 63 रन देकर चार विकेट चटकाए. भारत ने पारी और 239 रन से शानदार जीत दर्ज की. अगला टेस्ट दिल्ली में दो दिसंबर से खेला जाएगा
रविचंद्रन अश्विन के 300वां टेस्ट विकेट पूरे. उमेश यादव के नाम 99 टेस्ट विकेट हैं. उन्हें विकेटों का शतक पूरा करने के लिए अगले मैच तक इंतजार करना होगा
भारत पारी और 239 रन से जीता
लाहिरू गमागे आउट, श्रीलंका 166 रन पर ढेर
उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन के बीच रोमांचक मुकाबला. उमेश यादव अपना 100 और रविचंद्रन अश्विन 300वां टेस्ट विकेट पूरा करने से सिर्फ एक कदम दूर है. देखते हैं बाजी किसके हाथ लगती है. भारत जीत से एक विकेट दूर है
लहिरु गामगे आए हैं श्रीलंका की और से आखिरी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर आए हैं
आउट, दिनेश चंडीमल उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए, भारत जीत से अब बस एक विकेट दूर है
45वें ओवर की पहली गेंद पर ही अश्विन की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की, भारत ने एलबीडब्ल्यू आउट के लिए रिव्यू लिया और फैसला श्रीलंका के पक्ष में गया
लकमल और चांडीमल ने 58 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी कर ली है
छक्का, लकमल ने अश्विन की गेंद की पर लगाया शॉट, भारत अभी भी जीत से दो विकेट दूर है
कप्तान चांडीमल अभी भी क्रीज पर हैं और किसी तरह पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं
थोड़ी देर में शुरू होने वाला है लंच के बाद का खेल
श्रीलंका के लिए यह मुकाबला तो काफी देर पहले ही खत्म हो चुका था. अब तो बस रस्म अदायगी बाकी है. श्रीलंका ने जूझने की इच्छाशक्ति भी गंवा दी. भारतीय गेंदबाजों को मेहमान टीम की दूसरी पारी ध्वस्त करने के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा
टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
3- अनिल कुंबले (1999, 2004, 2006)
3- हरभजन सिंह (2001, 2002, 2008)
3- रविचंद्रन अश्विन (2015, 2016, 2017)
लंच : श्रीलंका : 145/8, 41 ओवर (दिनेश चंडीमल 53, सुरंगा लकमल 19). श्रीलंकाई टीम अभी भी बढ़त बराबर करने से 260 रन पीछे है. भारत को सिर्फ दो विकेट और निकालने की जरूरत है
दिनेश चंडीमल का साथ देने के लिए सुरंगा लकमल आए हैं
रंगना हेराथ को अश्विन ने उसी ओवर (36वां) की तीसरी गेंद पर रहाणे के हाथों लपकवा दिया. रंगना हेराथ भी खाता नहीं खोल सके.
श्रीलंका- 107/8
आठवां विकेट भी गया
दिलरूवान परेरा बिना खाता खोले अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू शिकार हो गए.
श्रीलंका 107/7
सातवां विकेट गिरा
छठा विकेट गिरा
दासुन शनाका (17 रन, 08 गेंद, एक चौका, एक छक्का) अश्विन की गेंद पर राहुल को कैच दे बैठे.
श्रीलंका 102/6
छठा विकेट गिरा
श्रीलंका के बल्लेबाजों की हालत आया राम, गया राम वाली हो गई है. निरोशन डिकवेला (04, 12 गेंद) इशांत की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे.
श्रीलंका 75/5
पांचवां विकेट गिरा
श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी, केवल 75 रन बने हैं अभी तक श्रीलंका के
30 ओवर के बाद
श्रीलंका : 73/4, दिनेश चंडीमल 18, निरोशन डिकवेला 3
श्रीलंका की दूसरी पारी भी ढहती नजर आ रही है. उसे कम से कम अपने सम्मान के लिए कुछ संघर्ष क्षमता दिखानी चाहिए. जिस टीम से रणतुंगा, डिसिल्वा, जयवर्धने, संगकारा और मुरलीधरन जैसे महान खिलाड़ी खेलते रहे, उससे इस तरह के दयनीय प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जाती
एंजेलो मैथ्यूज की जगह निरोशन डिकवेला मैदान पर