एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को मात देकर भले ही भारत बन गया लेकिन छह टीमों के बीच हुए इस टूर्नामेंट में असल जीत खेल की हुई है. क्रिकेट के खेल की उस भावना की हुई जो इसे खेल को जेंटलमेंस गेम बनाता है. इस साल एशिया कप में कई रोमांचक मैच हुए, इन मैचों के दौरान कई ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें खिलाड़ी विरोधी टीम के प्रति खेल भावना दिखाते हुए दिखाई दिए.
1) युजवेंद्र चहल ने बांधे उस्मान खान के फीते - भारत पाकिस्तान के बीच लीग मैच के दौरान पाकिस्तान की पारी अपने आखिरी पड़ाव पर थी और उस्मान खान और मोहम्मद आमिर क्रीज पर मौजूद थे. तभी उस्मान खान के जूते के फीते खुल गए. जिसे बांधने के लिए युजवेंद्र चहल झुके. चहल ने उस्मान के जूते के फीते बांधे. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच अगर मैच हो, तो ऐसी तस्वीरों का वायरल होना लाजमी है. इस फोटो की खूब तारीफ हुई है. चहल ने गुरुवार को ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'खेल भावना के लिए मैं झुका, जो हर खेल की मांग है.
2) शोएब मलिक ने दिया दिलासा- सुपर फॉर के मुकाबले के दौरान शोएब मलिक ने पाकिस्तान को लगभग हारा हुआ मैच 3 विकेट से जितवा दिया. इसी बीच आफताब आलम लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका पड़ने का दुख नहीं झेल पाए और मैदान में ही सिर पकड़कर बैठ गए. आफताब को लगा कि उनकी वजह से ही अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और इस कारण वह मैदान में ही फूट-फूटकर रोने लगे. इसी बीच राशिद खान और अन्य खिलाड़ी उनके पास गए और उन्हें समझाने लगे. अच्छी बात ये रही कि खुद शोएब मलिक आफताब के पास आए और उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें समझाया. शोएब मलिक के इस अंदाज को सोशल मीडिया में फैंस जमकर सराहा गया.
3) हॉन्गकॉन्ग के ड्रेसिंग रूम में भारतीय कप्तान - हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पहले मुकाबला खेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के खिलाड़ी हॉन्गकॉन्ग के ड्रेसिंग रूम में गए थे और वहां जाकर खिलाड़ियों से मिले. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. बीसीसीआई ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से शेयर किया .
Dressing Room : #TeamIndia’s heart-warming gesture.
After a hard-fought game, #TeamIndia visited Hong Kong’s dressing room and met the promising cricketers, posed for pictures and shared their knowledge - by @28anand.Full video here - https://t.co/RtbuJ5biVo pic.twitter.com/CTkOO7T90I
— BCCI (@BCCI) September 19, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.