live
S M L

SL vs SA, 1st Test day 2 : डेल स्टेन ने झटके चार विकेट, साउथ अफ्रीका का पलड़ा हुआ भारी

मेजबान टीम की कुल बढ़त 170 रन की हो गई है. स्टंप्स तक कप्तान Faf du Plessis 25, जबकि Quinton de Kock 15 रन बनाकर खेल रहे थे

Updated On: Feb 14, 2019 10:55 PM IST

FP Staff

0
SL vs SA, 1st Test day 2 : डेल स्टेन ने झटके चार विकेट, साउथ अफ्रीका का पलड़ा हुआ भारी

तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने चार विकेट झटक कर गुरुवार को डरबन में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी कर दिया. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को पहली पारी में 191 रन पर ढेर कर दिया. साउथ अफ्रीका ने 44 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में चार विकेट पर 126 रन बनाए.

मेजबान टीम की कुल बढ़त 170 रन की हो गई है. स्टंप्स तक कप्तान फाफ डुप्लेसी 25, जबकि क्विंटन डिकॉक 15 रन बनाकर खेल रहे थे. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका की इस टेस्ट में स्थिति काफी मजबूत है. उसके पास छह बल्लेबाज शेष हैं और वो अपने स्कोर को चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- SA vs SL, 1st Test : साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने हासिल किया खास मुकाम

Dale Steyn of south africa

श्रीलंका ने एक विकेट पर 49 रन से आगे गुरुवार को अपनी पारी शुरू की. लेकिन डेल स्टेन (48 रन पर चार विकेट), वर्नोन फिलेंडर (32 रन पर दो विकेट) और कैगिसो रबाडा (48 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने 191 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका की ओर से शीर्ष स्कोर कुशल परेरा रहे जिन्होंने 63 गेंद में 51 रन की आक्रामक पारी खेली. इसके अलावा लसिथ एमबुलदेनिया (24) और कासुन रजिता (12) ने नौवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े.

ये भी पढ़ें- ISL 2018-19 : फेरान कोरोमिनास का डबल, एटीके को हरा गोवा दूसरे स्थान पर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi