live
S M L

SA vs PAK: हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

अमला ने कोहली से भी तेज वनडे क्रिकेट में 27 शतक जड़े

Updated On: Jan 20, 2019 04:05 PM IST

FP Staff

0
SA vs PAK: हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी हाशिम अमला ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे मैचों सीरीज के पहले मैच में अमला ने नाबाद शतक जड़ा था. जो उनका 27वां वनडे शतक था. इसके साथ ही उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 27 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि उनका नाबाद शतक भी साउथ अफ्रीका को इस मैच में जीत नहीं दिला सका और 5 विकेट से हार का सामना पड़ा.

अमला ने नाबाद 108 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने 167 पारी में 27वां वनडे शतक जड़ा. जबकि कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए 169 पारियों का सहारा लिया था. उन्होंने 15 जनवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपना 27वां शतक ठोका था. अमला साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी, लेकिन सरफराज अहमद और उनकी टीम के सामने अमला का यह शतक ही काफी नहीं था.

इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए थे. अमला के अलावा दुसान ने 93 रन की पारी खेली थी. जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi