live
S M L

South Africa vs Pakistan, 2nd Test : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया, सीरीज अपने नाम की

दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 41 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने मैच के चौथे दिन के पहले सत्र में 9.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया

Updated On: Jan 06, 2019 04:46 PM IST

FP Staff

0
South Africa vs Pakistan, 2nd Test : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया, सीरीज अपने नाम की

दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त बना ली. दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट छह विकेट से जीता था. तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहानिसबर्ग में शुक्रवार से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं सीरीज जीती है.

मेजबान टीम ने शनिवार को पाकिस्तान को 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया जिससे उसे सिर्फ 41 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने मैच के चौथे दिन के पहले सत्र में 9.5 ओवर में एक विकेट खोकर 43 रन बनाकर हासिल कर लिया. फील्डिंग करते हुए एडन मार्करम की जांघ पर चोट लगी थी जिसके कारण वह पारी का आगाज करने नहीं उतरे. उनकी जगह थ्यूनिस डि ब्रुइन उतरे. डी ब्रुइन चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराया.

ये भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test at Sydney: ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर टीम इंडिया

विजेता टीम के लिए डीन एल्गर ने 39 गेंदों पर 24 रन की नाबाद पारी में चार चौके लगाए. हाशिम अमला दो रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए जबकि कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने नाबाद तीन रन बनाए. पहली पारी में 103 रन की शतकीय पारी खेलने वाले फॉफ डुप्लेसी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi