live
S M L

South Africa vs Pakistan 2nd T20, Highlights: साउथ अफ्रीका 7 रन से जीता मुकाबला

मेजबान कप्तान डेविड मिलर ने खेली 29 गेंदों पर 65 रन की जोरदार पारी

Updated On: Feb 03, 2019 10:18 PM IST

FP Staff

0
181 / 7 Overs20.0 R/R9.05 Fours24 Sixes2 Extras6

Match Status: Match Ended

Match Result: South Africa beat Pakistan by 7 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Shadab Khan 0 0 0 0
Mohammad Rizwan (W) 1 1 0 0
South Africa vs Pakistan 2nd T20, Highlights: साउथ अफ्रीका 7 रन से जीता मुकाबला

पहले टी20 मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका से मिले 192 रन के टारगेट को हासिल करने की पाकिस्तान ने जिस शिद्दत से कोशिश की थी उससे पता चला कि यह टीम क्यों आईसीसी रैकिंग में नंबर वन टी20 टीम है. डेविड मिलर की जोरदार फील्डिंग ना होती तो पाकिस्तान का विजयरथ टी20 में भी जारी रह सकता था.

बहरहाल अब टीब इस सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले की बारी है तो दर्शकों को एक हाइ वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद होगी. पहले मैच में मेजबान टीम की जीत के हीरो कप्तान पाफ डुप्लेसी को आराम देकर अब सीरीज के बटे हुए इन दो मुकाबलों में डिविड मिलर को ही कमान सौंपी गई है. देखना होगा कि वह अपने बोर्ड के भरोसे पर कितने खरे उतरते हैं.

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले मुकाबले की ही तरह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi