live
S M L

मौत से जंग लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर मार्टिन की सहायता के लिए आगे आए गांगुली

मार्टिन 28 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे

Updated On: Jan 21, 2019 12:41 PM IST

FP Staff

0
मौत से जंग लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर मार्टिन की सहायता के लिए आगे आए गांगुली

मौत से जंग लड़ रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन की सहायता के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आगे आए है और उन्होंने सहायता करने का वादा किया है. 28 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मार्टिन का वडोदरा के अस्पताल के इलाज चल रहा है और उनके परिवार से पास इलाज के लिए पैसे भी खत्म हो चुके हैं. ऐसे में परिवार की मदद के लिए गांगुली ने अपना हाथ आगे बढ़ाया. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उनसे जितना संभव हो सकेगा वो मार्टिन के परिवार की उतनी मदद करेंगे.

टीम इंडिया का पूर्व क्रिकेटर अस्पताल में वेंटिलेटर पर, परिवार को है आर्थिक मदद की दरकार 

भारत के लिए दस वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 46 वर्षीय जैकब मार्टिन जब स्कूटर से जा रहे थे तब उनका एक्सीडेंट हो गया था. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके लंग्स और लीवर में चोटें आईं थीं और वह तब से वेंटीलेटर पर हैं. जैकब मार्टिन की पत्नी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मदद की अपील की थी ताकि वह अस्पताल का भारी भरकम बिल भर सकें. परिवार ने किसी तरह पांच लाख रुपए का इंतजाम किया था, जबकि बीसीसीआई ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पांच लाख रुपए दे दिए हैं. बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय पेटल भी मार्टिन की हर संभव मदद कर रहे हैं.  बड़ौदा के पूर्व रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान मार्टिन ने गांगुली की अगुआई में सितंबर 1999 में भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi