बीते साल भारत में जिस शादी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं वह शादी थी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी. भारत से बहुत दूर इटली में 11 दिसंबर को हुई इस शादी के बाद भारत में दिल्ली और मुंबई में इसे दो रिसेप्शन भी हुए.
दिल्ली में हुए रिसेप्शन में तो पीएम मोदी समेत बहुत बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की.
लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिसके मुताबिक विराट कोहली को अनुष्का के साथ दोबारा शादी करनी पड़ सकती है. समाचार पत्र दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक कोहली और अनुष्का ने इटली में हुई शादी को भारतीय दूतावास के शादी अधिकारी के दफ्तर में रजिस्टर्ड नहीं कराया है.
लिहाजा यह शादी अभी कानूनी तौर पर वैध नहीं है और कोहली अनुष्का अब भारतीय में इस शादी को रजिस्टर्डज कराने के लिए कोर्ट मैरिज करना पड़ सकती है.
यह खबर अंबाला के एक वकील के द्वारा दायर की गई आरटीआई पर आधारित है. खबर में दावा किया गया है कि इस वकील को रोम स्थित भारतीय दूतावास से जबाव मिला है कि विराट कोहली और अनुष्का की ओर से दूतावास को आधिकारिक तौर पर अपनी शादी की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
यानी इस शादी में विदेशी विवाह अधिनियम-1969 की औपचारिकताएं पूरी नहीं हुई हैं लिहाजा जब यह दोनों अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराएंगे तो इन्हें दिक्कत आ सकती है और इससे निजात पाने के लिए दोनों को फिर से कोर्ट मैरिज करनी पड़ सकती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.