हाल ही में खेल गए महिला वर्ल्ड टी20 में अपने बल्ले का जौहर दिखाने वाली भारत की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को इसका इनाम मिला है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग के लिए होबार्ट हरिकेंस की टीम के साथ करार करने का मौका मिला है.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद वह इस सीजन बिग बैश लीग में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनेंगी. हरमनप्रीत कौर ने सिडनी थंडर्स के साल 2017 में दो साल के लिए करार किया जो अब आगे बढ़ गया है. यानी इस साल के सेशन में दोनों भारतीय खिलाड़ी बिग बैश में खेलती नजर आएंगीं.
टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी बेस्ट स्कोरर रही स्मृति मंधाना इंग्लैंड की टी20 सीरीज क्रिकेट सुपर लीग में भी खेल चुकी हैं. वेस्टर्न स्ट्रीम की इस टीम में उनके साथ खेलीं इंग्लैंड की हीदर नाइट भी होबार्ट हरिकेंस के लिए ही खेलेंगीं. इससे पहले मंधाना ने 2017 में ब्रिसबेन हीट के साथ खेलने के लिए करार किया था जिसमें उन्हें चोट भी लगी थी.
इस करार के बाद मंधाना का कहना, ‘ मैं बिग बैश लीग में दूसरा मौका मिलने पर वाकई में उत्साहित हूं. मैंने सुना है कि यह टीम काफी अच्छी है. मैं मैच खेलने के लिए तस्मानिया जाने को बेताब हूं.’
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है