भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बिग बैश के बाद इंग्लैंड की किया सुपर लीग में भी धमाकेदार अगाज किया है. वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से पहला मैच खेल रही स्मृति ने 20 गेंदों में 48 रन ठोक डाले.
यॉर्कशायर डायमंड के खिलाफ इस मैच में मंधाना ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. टॉटन के मैदान पर खेले गए इस मैच में डायमंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 162 रन बनाए. अपने शुरुआती विकेट बेथ मूनी और चमारी अट्टापट्टू को 10 गेंदों के भीतर ही खोने के बाद कप्तान लौरा विनफील्ड (41), एलिस डेविडसन रिचर्डस (33) और डेलिसा किमिन्स (55*) ने पारी को संभाला और स्कोर को 162-5 तक ले गए.
स्मृति ने रखी जीत की नींव
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न स्टॉर्म का पहला विकेट रेचेल प्रीस्ट के रूप में जल्दी ही गिर गया. इसके बाद कप्तान हैदर नाइट स्मृति मंधाना का साथ निभाने के लिए उतरीं और इस जोड़ी ने आते ही तबाही मचा दी. दोनों ने 41 गेंदों में 80 रन ठोके और मैच को लगभग खत्म कर दिया. मंधाना ने अपनी 48 रनों की पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. अगर मंधाना 48 रन के स्कोर पर आउट नहीं होती तो वह इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती थीं. अभी सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड 22 गेंदों में है.
What an incredible innings on KSL debut from Smriti Mandhana! 48 from just 20 balls!
Some amazing shots here! #StormTroopers @mandhana_smriti @sachin_rt @BCCIWomen @Anya_shrubsole @legsidelizzy @ECB_cricket @SGanguly99 @VVSLaxman281 @harbhajan_singh pic.twitter.com/JW2dkDzw6C
— Western Storm (@WesternStormKSL) July 22, 2018
वेस्टर्न स्टॉर्म ने लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और जीत 7 विकेट से अपने नाम की. हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा 62 गेंदों में 97 रन बनाए और वह मैन ऑफ द मैच रहीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.