live
S M L

Ind vs Eng: टी20 क्रिकेट में भारत की सबसे युवा कप्तान बनी स्मृति मंधाना

इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था, जिन्‍होंने 2010 में 23 साल 197 दिन की उम्र में टीम इंडिया की टी20 क्रिकेट में कमान संभाली थी

Updated On: Mar 04, 2019 02:50 PM IST

FP Staff

0
Ind vs Eng: टी20 क्रिकेट में भारत की सबसे युवा कप्तान बनी स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्‍त इंग्‍लैंड के खिलाफ गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. इस मैच में स्मृति मंधाना ने उतरते ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. मेजबान टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी और 41 रन से हार गई. भारत के लिए शिखा पांडे ने 23, दीप्ति शर्मा ने 22, अरुं धति रेड्डी ने 18 और वेदा कृष्णामूर्ति ने 15 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड ने टैमी बेयूमोंट के 62, कप्तान हीथर नाइट के 40 और डेनियल व्याट के 35 रनों की बदौलत 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

मंधाना ने भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 टीम की कप्‍तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्‍होंने ऐसा 22 साल 229 दिन की उम्र में किया है. जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था, जिन्‍होंने 2010 में 23 साल 197 दिन की उम्र में टीम इंडिया की टी20 क्रिकेट में कमान संभाली थी.अगर महिला क्रिकेटर की बात करें तो मंधाना से पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था. उन्‍होंने 23 साल 237 दिन की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी.नियमित कप्‍तान हरमनप्रीत कौर के चोटिल होने की वजह से टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में कप्तानी मिली है. जबकि यह सीरीज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले टीम की ताकत को परखने का मौका होगा. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप अगले साल 21 फरवरी से 8 मार्च तक ऑस्‍ट्रेलिया में खेला जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi