live
S M L

पुजारा की मैराथॉन पारी युवाओं के लिए बन गई है बेंच मार्क

शुभमन गिल इस पंजाब की ओर से रणजी खेल रहे हैं, बंगाल के खिलाफ कोलकाता में चल रहे मैच में गिल ने 119 गेंदों में 91 रन बनाए

Updated On: Jan 09, 2019 02:35 PM IST

FP Staff

0
पुजारा की मैराथॉन पारी युवाओं के लिए बन गई है बेंच मार्क

शुभमन गिल को भारत के भविष्य के खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है और चेतेश्वर पुजारा की ऑस्ट्रेलिया में खेली गई मैराथॉन पारी से प्रेरित पंजाब के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने युवाओं के लिए ‘बेंचमार्क’ तय कर दिया है.

गिल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘ऐसे बहुत कम बल्लेबाज हैं जो पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं और इतनी गेंदों का सामना कर सकते हैं. उन्होंने (पुजारा) एक दौरे पर 1200 से ज्यादा गेंद खेलीं जो सचमुच बेहतरीन है. दौरे पर 500 रन बनाना संभव दिख सकता है. लेकिन इतनी सारी गेंदों का सामना करना युवाओं के लिए ‘बेंचमार्क’ तय करता है.’

shubhman gill

उन्होंने कहा, ‘चेतेश्वर पुजारा जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखते हुए काफी कुछ सीखा जा सकता है, वह क्रीज पर कितने धैर्य से बल्लेबाजी करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व स्तरीय गेंदबाज थे और उनके खिलाफ इतनी मुश्किल पिचों पर रन बनाना शानदार है. मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है जबकि आजकल बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने की कोशिश में रहते हैं.’ शुभमन गिल इस पंजाब की ओर से रणजी खेल रहे हैं. बंगाल के खिलाफ कोलकाता में चल रहे मैच में गिल ने 119 गेंदों में 91 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए. वहीं इसी मैच में युवराज सिंह एक बार फिर फेल हो गए उन्होंने उन्होंने चार गेंद खेलीं और सिर्फ एक रन बनाया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi