पाकिस्तान के क्रिकेटर और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने अपने बेगम और हाल ही में जन्म बच्चे के साथ वक्त बिताने के लए यूएई में खेली जा रही टी10 लीग को अलविदा कह दिया है.
शोएब मलिक ने ट्विटर के जरिए ही अपने इस फैसले का ऐलान किया है. शोएब ने ट्वीट पर लिखा है, ‘मैं भारी भावुकता के साथ यह ऐलान कर रहा हूं कि मैं टी20 लीग में अपनी टीम पंजाबी लीजेंड्स के साथ नहीं रह पाउंगा. यह एक कठिन फैसला है. हालांकि मेरी पत्नी चाहती है कि मैं इस लीग में खेलूं लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ वक्त बिताऊं.I announce with mixed feelings that I will be not be part of @PunjabiLegends_ #T10League to spend time with my family. This was a tough decision (sp since my wife thinks I should play) but I want to be with my wife and son more than anything else. Hope you all will understand
— Shoaib Malik (@realshoaibmalik) November 12, 2018
Excited to announce: Its a boy, and my girl is doing great and keeping strong as usual #Alhumdulilah. Thank you for the wishes and Duas, we are humbled #BabyMirzaMalik
— Shoaib Malik
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है