live
S M L

सहवाग-गंभीर के बाद शहीद के परिवारों की मदद के लिए आगे आए धवन

शिखर धवन ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार के लिए कुछ रकम डोनेट की है लेकिन रकम का खुलासा नहीं किया

Updated On: Feb 17, 2019 07:23 PM IST

FP Staff

0
सहवाग-गंभीर के बाद शहीद के परिवारों की मदद के लिए आगे आए धवन

वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर के बाद अब भारत के ओपनर शिखर धवन ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की मदद के लिए आगे आए हैं. रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लोगो से उनकी मदद की अपील की. शिखर धवन ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार के लिए कुछ रकम डोनेट की है. हालांकि, उन्होंने मदद के लिए कितनी राशि दी है, इसका खुलासा नहीं किया.

वीडियो में उन्होंने कहा ' पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के साथ हमारी सारी संवेदनाएं है. मैं अपनी ओर से जितना मुझसे से हो सकेगा उतना करूंगा. साथ ही मैं आप सब से भी अपील करता हूं, इस मुश्किल घड़ी में उन परिवारों की मदद के लिए आगे आए'. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम उन परिवारों का नुकसान कभी नहीं भर सकते, लेकिन इतना तो हम कर ही सकते हैं. जिससे जितना बन पड़े, उतना जरूर करें. जय हिंद.'

हमले के दिन भी धवन ने ट्वीट करके इसके उपर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. धवन ने लिखा, 'बड़ा दुख हो रहा है हमारे 40 जवान कल शहीद हो गए. सबसे यही निवेदन करता हूं कि उनके लिए प्रार्थना करें और परिवार को शक्ति के लिए दुआ करें.' धवन ने जवानों की शहादत के बाद देश की फौज पर भरोसा जताते हुए ये उम्मीद जताई थी कि इन सभी शहीदों का बदला लिया जाएगा. धवन ने ट्वीट में आगे लिखा, 'मुझे पूरा यकीन है कि हमारी फौज हमारे भाइयों की शहीदी का बदला लेगी.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi