बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट के फिलहाल मेहमान टीम वेस्टइंडीज की हालत कुछ खास नहीं है. गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण पहली पारी में कैरेबियाई टीम पर मेजबान हावी दिखी. हालांकि कैरेबियाई गेंदबाज शेनॉन ग्रेबिएल ने पहली पारी में चार विकेट लेकर सभी को जरूर प्रभावित किया, लेकिन खराब लय से जूझ रही वेस्टइंडीज को आईसीसी ने एक और बड़ा झटका दे दिया है.
Shannon Gabriel receives 30% fine and two demerit points for inappropriate physical contact, suspended for 2nd Test after his accumulated demerit points reach five #BDvWI @windiescricket https://t.co/etY3xsThrt pic.twitter.com/xDxA44R6Iu
— ICC Media (@ICCMediaComms) November 23, 2018
आईसीसी ने टीम के सबसे खास गेंदबाज ग्रेबिएल पर दूसरे टेस्ट मैच खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही इस कैरेबियाई तेज गेंदबाज पर 30 प्रतिशत का फाइन भी लगाया गया है. ग्रेबिएल को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का दोषी पाया गया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच में एक खिलाड़ी के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क के संबंधित है. ग्रेबिएल को पहले इस इसका दोषी पाया गया था और उन पर तीस प्रतिशत फाइन के साथ ही दो डीमेरिट अंक भी दिए गए थे. इस दो डीमेरिट अंक के साथ ही 24 माह में उनके कुल पांच डीमेरिट अंक हो गए हैं. जिसके बाद उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया.
पिछले साल अप्रेल में पाकिस्तान के खिलाफ जमैका टेस्ट में ग्रैबिएल को 50 प्रतिशत फाइन के साथ ही तीन डीमेरिट अंक मिले थे और इस दो डीमेरिट अंक के साथ ही यह दो निलंबन पॉइंट में बदल गया. दो निलंबन अंक एक टेस्ट मैच या दो वनडे या दो टी20 के बराबर होता है. इनमें से जो भी मैच सबसे पहले खेला जाएगा, खिलाड़ी को उसमें खेलने से बैन कर दिया जाता है.मामला पहले टेस्ट के पहले दिन 8वें ओवर का है. ग्रैबिएल गेंद फेंककर जानबूझकर बांग्लादेशी बल्लेबाज इमरुल की से टकरा गए थे .
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.