पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के आखिरी मुकाबले और भारत के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में चोट के कारण टीम से बाहर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन अब कम से कम तीन माह तक क्रिकेट से दूर ही रहेंगे. बाएं हाथ की उंगली में चोट के बाद आखिरी दोनों अहम मुकाबलों में दूर रहे शाकिब की सर्जर में देरी होने के कारण उन्हें कम से कम इतना समय क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा. आईसीसी की खबर के अनुसार टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक ऑल राउंडर 31 साल के शाकिब अल हसन को सर्जरी के लिए कम से कम तीन सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी उंगली से संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.
Massive blow to Bangladesh as Shakib Al Hasan is ruled out for three months through injury.
More detailshttps://t.co/C1Z64d7zEd pic.twitter.com/5GiUMSlB6D
— ICC (@ICC) September 30, 2018
शाकिब ने कहा कि जब उस समय मैं हॉस्पिटल आया, तक डॉक्टर्स ने कहा कि मुझे जितनी संभव हो पस निकालनी होगी. थोड़ी सी देरी मुझे बड़ी मुश्किल में डाल देगी, क्योंकि मेरी कलाई में संक्रमण फैल गया था. अगर मैं कुछ दिन और इंतजार करता तो मेरी कलाई की स्थिति काफी बुरी हो जाती. फिलहाल पस निकलने के बाद बेहतर महसूर कर रहा हूं. लेकिन समस्या यह कि संक्रमण खत्म नहीं हो रहा है और तब तक मेरी चोटिल उंगुली की सर्जरी नहीं हो सकती. इसीलिए सर्जरी के लिए दो से तीन सप्ताह का समय लगेगा और उसके बाद मुझे करीब 8 सप्ताह की जरूरत होगी.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
सोशल मीडिया पोस्ट से हुए विवाद के बाद, देहरादून में लगातार कश्मीरी छात्रों पर हमले और डराने धमकाने की खबरें आती रही हैं.
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है