अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने आईसीसी को सूचना दी है कि आगामी अफगान प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के लिए उनसे संपर्क किया गया था. अफगान प्रीमियर लीग शारजाह में पांच से 23 अक्टूबर तक खेली जाएगी. शहजाद एशिया कप में खेल रही अफगानिस्तान टीम के सदस्य हैं.
ईएसपीएनक्रिकइंफो वेबसाइट के मुताबिक शहजाद ने यह मामला टीम प्रबंधन के सामने उठाया जिन्होंने आईसीसी को इसकी सूचना दी.
आईसीसी के एक अधिकारी ने इस वेबसाइट को बताया, ‘एशिया कप के दौरान शहजाद से भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किया गया, लेकिन वह उनकी (अफगानिस्तान) ही टी20 लीग के लिए था.’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले को सही प्रक्रिया के माध्यम से हमें अवगत कराया गया और हमारी भष्टाचार रोधी इकाई इसकी जांच कर रही है.’
शहजाद राष्ट्रीय टीम के अहम सदस्य हैं जो 75 एकदिवसीय और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के अलावा भारत के खिलाफ खेले गए अफगानिस्तान के पहले और एकमात्र टेस्ट की टीम का भी हिस्सा थे.
आदिल अहमद दार के माता-पिता ने बताया कि तीन साल पहले जब दार स्कूल में था, सुरक्षा बलों के कुछ जवानों ने उसे पीटा था और जमीन पर नाक रगड़वाया था
धींगरा और उसका साथी रत्नाकर लाल खुद को चार्टेड अकाउंटेंट बताते थे और ईडी के नकली लेटरहेड का इस्तेमाल कर लोगों के बड़े लोन क्लियर करते थे
विल स्मिथ के बेटे जैडेन स्मिथ मुंबई आए हुए हैं
Pulwama Terror Attack : CRPF के काफिले पर हुए हमले में 37 जवानों ने दी है शहादत
कार्टून में सभी की चहेती अमूल गर्ल ने अपने हाथ में एक मोमबत्ती ली हुई है. इस कार्टून ने ऑनलाइन कई लोगों को भावुक कर दिया