स्विट्जरलैंड के सेंट मॉर्टिज में खेले गए दो आइस क्रिकेट मैचों ने भले ही दर्शकों को अपने लेजेंड क्रिकेटर्स को एक बार फिर खेलते हुए देखने का मौका दे दिया, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भारतीयों का दिल जरूर जीत लिया है. सोशल मीडिया पर हर भारतीय उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा.
दरअसल सेंट मार्टिज में वीरेन्द्र सहवाग, जैक कैलिस, ग्रैम स्मिथ, आफरीदी जैसे विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ियों बर्फ पर क्रिकेट खेला और इस सीरीज को आफरीदी की अगुवाई वाली टीम रॉयल्स ने सहवाग की टीम डायमंड्स को हराकर 2-0 से अपने नाम किया. इस सीरीज के दौरान अफरीदी ने भारतीय फैंस और तिरंगे के साथ कुछ ऐसा किया कि वह हर जगह वाहवाही लूट रहे हैं.
Shahid Afridi wants Indian flag to be open while clicking a photo with fans in switzerland. pic.twitter.com/vq88m8htpB
— Nibraz Ramzan (@Nibrazcricket) February 9, 2018
मैच को देखने के लिए स्विट्जरलैंड सहित भारतीय और पाकिस्तान के प्रशंसक भी पहुंचे थे और हर कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, ऐसे में एक भारतीय महिला हाथ में महिला तिरंगा लिए आफरीदी के साथ फोटो लेना चाहती थी, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने फोटो लेने से पहले उन्हें तिरंगे को सीधा करने के लिए कहा. आफरीदी का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
शिवपाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि उन्हें एक फौजी के बदले 10 आतंकियों का सिर लाना चाहिए
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, उसे बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे.'
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने 'राहुल गांधी के निर्देश पर' बयान दिया.
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें