live
S M L

शाहरुख खान ने खरीदी क्रिकेट की एक और टीम

साउथ अफ्रीका की लीग में खेलेगी शाहरुख की केपटाउन नाइट राइडर्स

Updated On: Jun 20, 2017 11:43 AM IST

FP Staff

0
शाहरुख खान ने खरीदी क्रिकेट की एक और टीम

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक और फिल्म स्टार शाहरुख ने क्रिकेट की एक और टीम खरीद ली है. शाहरुख ने साउथ अफ्रीका में शुरू होने जा रही टी 20 ग्लोबल लीग में केपटाउन शहर की टीम को खरीदा है.

आईपीएल की तर्ज पर शुरू हो रही इस लीग में कुल आठ टीमें होंगी. शाहरुख खान के अलावा आईपीएल में एक और टीम दिल्ली डेयर डेविल्ड के मालिक जीएमआर ने भी इस लीग में टीम खरीदी है. जीएमआर के पास जोहानिसबर्ग की टीम होगी.

शाहरुख खान की टीम के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जेपी ड्युमिनी मार्की प्लेयर होगे. तो वहीं जीएमआर की टीम के कैगिसो रबाडा को मार्की प्लेयर बनाया गया है. हालांकि केकेआर की तरफ कहा गया है यह जरूरी नहीं है कि आईपीएल में भी ड्युमिनी उनकी ओर से ही खेलें.

इससे पहले शाहरुख खान के पास कोलकातान नाइटराइडर्स के अलावा वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी एक टीम है जिसका नाम त्रिनबागो नाइट राइडर्स है. ग्लोबल क्रिकेट लीग में शाहरुख की टीम का नाम केपटाउन नाइट राइडर्स होगा. केकेआर की ओर से जारी एक बयान में इसे उनकी ग्लोबल रणनीति का हिस्सा बताया है.

इस लीग के लिए खिलाड़ियो नीलामी 19 अगस्त को होगी जिसके लिए 10 देशों के करीब 400 क्रिकेटरों ने दिलचस्पी दिखाई हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi