live
S M L

रोहित शर्मा ने दी 'विरुष्का' को अनोखी बधाई, जानिए अनुष्का ने क्या दिया जवाब

अपने ट्वीट में रोहित ने अनुष्का को सरनेम को बरकरार रखने की सलाह दी

Updated On: Dec 15, 2017 09:33 AM IST

FP Staff

0
रोहित शर्मा ने  दी 'विरुष्का' को अनोखी बधाई, जानिए अनुष्का ने क्या दिया जवाब

टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नव वैवाहिक जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं उनकी जगह पर कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है. इन दोनों बातों के बीच रोहित शर्मा ने अपने कप्तान को शादी इस अंदाज में बधाई दी जिसका जवाब कोहली की बजाय अनुष्का शर्मा ने दिया है. साथ ही रोहित ने अनुष्का को एक सलाह भी दी है.

रोहित ने अपने दोहरे शतक और मोहाली वनडे में श्रीलंका पर जोरदार जीत से एक दिन पहले  ट्वीट करके विराट को बधाई दी और इस ट्वीट में लिखा. ‘आप दोनों को मुबारक हो! विराट कोहली, मैं तुम्हारे साथ हस्वैंड हैंडबुक शेयर करूंगा. अनुष्का शर्मा, सरनेम कायम रखना.’

जाहिर है इस ट्वीट में रोहित ने विराट से तो उनके वैवाहिक स्टेटस पर चुटकी ली लेकिन अनुष्का को एक गंभीर सलाह ही दी सरनेम बरकरार रखने की. हालांकि इसमें भी मजाकिया लहजा ही था क्योंकि अनुष्का और रोहित, दोनों का ही सरनेम ‘शर्मा’ है.

रोहित की इस ट्वीट का जबाव  अब विराट की जगह अनुष्का ने दिया है. अनुष्का ने हंसते हुए रोहित का शुक्रिया अदा किया है.

अब देखते है कि रोहित इस पर कोई नई ट्वीट करते हैं या नहीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi