देश की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट से बिहार के लिए गुरुवार को अच्छी खबर आई है. करीब 18 साल बाद अब एक बार फिर से बिहार की क्रिकेट टीम, रणजी ट्रॉफी जैसे देश के घरेलू मुकाबलों में भागीदारी करती दिखेगी. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को निर्देश जारी किया है कि अगले सीजन से बिहार की टीम को घरेलू टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने की मंजूरी दी जाए.
साल 2000 के बाद से बीसीसीआई की फुल मेंबरशिप ना होने की वजह से बिहार की टीम रणजी ट्रॉफी में भागीदारी नहीं रह रही थी. अदालत का कहना था कि बिहार के क्रिकेटरों के हित में यह जरूरी है कि उन्हें रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भागीदारी करने दी जाए. हालांकि बिहार क्रिकेट ऐसोसिएशन की फुल मेंबरशिप का फैसला सुप्रीम कोर्ट के बनाई प्रशासकों का समिति यानी सीओए करेगी जिसके मुखिया विनोद राय है.
बीसीसीआई ने बिहार के जूनियर क्रिकेटरों और महिला क्रिकेट टीम के बोर्ड के सभी टूर्नामेंट्स में भागीदारी करने की मंजूरी दे दी थी और इसके लिए साल 2017-18 के मौजूदा सीजन के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया था. अब अदालत के इस आदेश के बाद बिहार के मुख्य टीम को भी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेना सुनिश्चित हो गया है.
साल 2001 में जब बिहार के निकलकर झारखंड नया राज्य बना था तब बीसीसीआई ने बिहार की जगह झारखंड के बोर्ड की फुल मेंबरशिप दी थी जिसके बाद से ही बिहार की टीम रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं ले पा रही थी.
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था
अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट लिख कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है और यह भी बताया है कि क्यों महाभियोग के नोटिस को अंत में खारिज ही होना था
MHT CET तीन घंटे का ऑफलाइन पेपर है जो DTE महाराष्ट्र द्वारा राज्य भर में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सों में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित किया जाता है